England vs Australia, 2nd T20I : Nasser Hussain praises David Malan's consistency | Oneindia Sports

2020-09-06 192

Nasser Hussain has praised the consistency of Dawid Malan after the England batsman admitted he is even surprising himself with his form in T20 internationals. The left-hander has played 14 T20Is since making his debut in 2017, scoring a century and seven fifties in those games. His latest half-century, an fluent 66 from 43 balls, helped England to a thrilling two-run win over Australia in the opening game of their three-match series at the Ageas Bowl.

इंग्लैंड को एक शानदार बल्लेबाज मिला है. टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने जो रूट के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. 52 के एवरेज से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बना रहा है. और लगातार बना रहा है. निरंतरता की वजह से इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के कप्तान और मैनेजमेंट का ध्यान अपनी ओर खींचा है. नाम है डेविड मलान. इसी वजह से क्रिकेट जगत इस समय डेविड मलान की तारीफ की कसीदे पढ़ रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासेर हुसैन ने डेविड मलान को लेकर बड़ी बात कही है. और नासेर मलान की निरंतरता देखकर खुद हैरान हैं.

#DavidMalan #NasserHussain #ENGvsAUS